Today Breaking News

B.Tech के बाद नौकरी नहीं मिली तो बनाई चैन स्नैचिंग टीम, इंजीनियर साथियों सहित गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक B.Tech इंजीनियर ने दो लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद सनसनी फैला दी। शौक और खर्चे पूरे करने के लिए इंजीनियर अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया। पीड़ित की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज और सर्विलेंस की मदद से इंजीनियर को साथियों सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गोरखपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब लूट की वारदात में शामिल इंजीनियर सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक इंजीनियर मयंक त्रिपाठी जो शाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब की तलाश में था। फिलहाल उसे जॉब नहीं मिल पा रही थी। मयंक के पिता असुरन चौक पर रजाई गद्दे की दुकान चलाते हैं। मयंक उसी दुकान पर बैठने लगा था। खर्चे और शौक पूरा न हो पाने के कारण मयंक ने प्लान बनाया और दुकान पर काम करने वाले 2 कर्मचारियों के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। मयंक ने अपने साथियों के साथ मिलकर चैन स्नैचिंग की दो घटनाओं को अंजाम दिया।

दो वारदात अंजाम दी

पहली 25 मई को लेक व्यू एप्रटमेंट में एक डॉक्टर की मां की चेन लूटी और वहीं दूसरी घटना 17 जून को तारामंडल क्षेत्र में अंजाम दी गई। मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला डॉक्टर की चेन लूट कर फरार हो गए। उक्त दोनों मामलों में पुलिस को इनकी तलाश थी। गुरुवार को सर्विलांस और सीसी फुटेज के माध्यम से आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वारदात के सामने आने के बाद से शहर वासियों में चर्चा है कि अब लुटेरे भी हाईटेक हो चुके हैं।

क्या कहते हैं एसपी सिटी

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि मयंक त्रिपाठी ने बीटेक की पढ़ाई पूरी की है। उसके अनुसार खर्च और शौक पूरे नहीं हो पा रहे थे। इसलिए दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों और अपने एक मित्र के साथ मिलकर प्लान बनाया और चैन स्नैचिंग की घटनाओ को अंजाम दिया। इनके पास से वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक सहित कुछ नकदी बरामद की गई। एक और साथी की तलाश जारी है जो लूट के माल को मार्केट में बेचने का काम करता था, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

'