जीजा ने साले को मारी 3 गोली, फिर खुद की गर्दन पर फायर किया; ससुराल में हुआ था विवाद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में मंगलवार को जीजा ने अपने साले की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर जीजा ने खुद सुसाइड कर लिया। ससुराल में जमीन विवाद को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। घटना लोहता इलाके के गांव बखरिया बनकट की है। एक दिन पहले ही जीजा अपनी ससुराल आया था।
ग्रामीणों के मुताबिक, जीजा ने पहले साले की हत्या की। फिर बाइक से मौके से भाग गया। थोड़ी दूर रेल लाइन किनारे पहुंचा। वहां अपनी रिपीटर गन को गर्दन में लगाकर गोली चला दी। बुलेट लगते ही सिर के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर के प्रेमापुर में रहने वाले दिनेश सिंह उर्फ पिंटू (39) की बखरिया बनकट गांव में ससुराल है। सोमवार शाम दिनेश अपनी ससुराल आया था। रात में वहीं रुक गया था। बताया जा रहा है कि देर रात ससुर राजेश सिंह और साले गोपाल सिंह (36) से जमीन में हिस्सेदारी को लेकर उसका विवाद हुआ।
घर से झगड़े की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे। उन्होंने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद सभी सो गए। मंगलवार सुबह उठकर दिनेश ने फिर ससुर और साले से गांव की एक जमीन अपने नाम लिखने का दबाव बनाया।
4 गोली दागी, 3 साले को लगी
इसके बाद फिर से दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद आक्रोशित दिनेश ने रिपीटर गन उठाकर उठाकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। साले गोपाल को टारगेट करके 4 राउंड फायरिंग की। 3 गोलियां गोपाल को लगी और वह छटपटाकर गिर पड़े।
गोपाल को गोली मारने के बाद दिनेश अपनी बाइक स्टार्ट करके भाग निकला। रेलवे लाइन के किनारे जाकर उसने अपनी बाइक खड़ी की। फिर रिपीटर गन गर्दन में लगाकर खुद को गोली मार ली।
बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
लोहता थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सुसर-दामाद के विवाद की जानकारी मिली थी। घटनास्थल पर दिनेश सिंह का शव और एक असलहा मिला है। गोपाल सिंह की अस्पताल में मौत हो गई। घटना की वजह की पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।