गाजीपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, ससुराल जा रहा था युवक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के समीप बिहार को जोड़ने वाले ताड़ीघाट-बारा हाईवे पर बीती देर रात को हादसा हो गया। हाईवे के दरार में पहिया चले जाने से ससुराल जा रहा बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।
मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि युवक औंधे मुंह खून से लथपथ पड़ा था। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस एम्बुलेंस की सहायता से उसे जिला अस्पताल ले गई। जहां देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान में जुट गई।
काफी प्रयास के बाद उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान मोहम्मद शकील राइनी (41) निवासी शेखपुर रजदेपुर देहाती थाना कोतवाली गाजीपुर के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन वाहन से रोते-बिलखते हुए जिला अस्पताल पहुंचे।
किसी और दिन जाने की कही थी बात
मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद शकील राइनी काम से गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था। उन्होंने बताया कि उसे जाने के लिए मना किया गया था। कहा था कि किसी दूसरे दिन चले जाना, पर वह जल्दी आने की बात कह बाइक लेकर घर से निकल पड़ा। थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।