गाजीपुर में गांजा बेचकर लौट रहे तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 'ON ARMY DUTY' लिखे ट्रक से गांजा बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/आजमगढ़. आजमगढ़ पुलिस ने सेना की गाड़ियों की ड्यूटी का हवाला देकर गांजे की तस्करी करने वाले एक हैंडलर को साढ़े 20 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। तरवां थाने की पुलिस ने यह बरामदगी की है। गिरफ्तार आरोपी गाजीपुर (Ghazipur, UP) में गांजे की बिक्री करके आ रहे थे। बरामद गांजे की कीमत दो लाख से अधिक की बताई जा रही है।
weed dealer |
साथ ही गाजीपुर में गांजे की बिक्री से मिले तीन लाख 52 हजार रुपए को भी पुलिस ने बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि गाजीपुर में इतनी सख्ती नहीं है। यही कारण है हम लोग आसाम से गांजा लाकर गाजीपुर में बेच (Ganja/weed selling in ghazipur) रहे हैं। On ARMY DUTY लिखी गाड़ियों से गांजे की तस्करी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 12 अप्रैल को 309 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था।
चेकिंग के दौरान मिली सफलता
तरवां थाने के प्रभारी बसंत लाल देर रात्रि चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की एक कंटेनर जिस पर सामने के शीशे पर आर्मी ऑन ड्यूटी लिखा हुआ है। उसके अंदर गांजा छिपाकर रखा हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही सूचना सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी को दी गई। जिसके बाद वाहन आता दिखाई दिया।
वाहन को रोककर जब तलाशी ली गई तो चालक की सीट के नीचे साढ़े 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके साथ ही गाजीपुर मे बिक्री किये गये गांजा की कुल धनराशि 3,52,000 रुपए बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मतलूब हुसैन ने बताया कि विगत कई वर्षो से अवैध गांजा की खरीद फरोक्त करके अपने परिवार का जीवन यापन करता हूं । मैं अपने कन्टेनर वाहन में गांजा लेकर आसाम प्रान्त से जनपद गाजीपुर में आकर कुछ गांजा बेच दिया था जिसके लिए मुझे तीन लाख बावन हजार रुपए ( 3,52,000 ) मिले।
आरोपी ने बताया कि असम राज्य के डिब्रुगढ़ से सेना के अधिकारी का सामान लोड कर बरेली जा रहा था। मेरे गाड़ी के शीशे पर आर्मी आन ड्यूटी लिखा हुआ है, जिसे रास्ते में किसी पुलिस अधिकारी द्वारा अभी तक चेक नहीं किया गया था।