Today Breaking News

आजमगढ़ में भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले 8 गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करते वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

इस मामले में एक दिन पूर्व हिंदू धर्म के लोगों ने मुबारकपुर में प्रतिमा टूटने का लेकर धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया था। मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे जिले के एसपी अनुराग आर्य ने स्थानीय लोगों से बात कर इस मामले पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई थी।

CCTV से हुआ घटना का खुलासा

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रोडवेज मुबारकपुर चौराहा स्थित हिन्दू धर्म के शिव जी की प्रतिमा को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस संबंध में अंकित जायसवाल ने मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले के खुलासे के लिए एसपी अनुराग आर्य ने मुबारकपुर के इंस्पेक्टर राजेश कुमार को निर्देश दिया था। 

घटना के खुलासे के लिए आस-पास लगे CCTV फुटेज की जांच की गई तो इसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इस मामले में आठ आरोपियों की संलिप्तता पाई गई जिनमें से दो बाल अपचारी हैं। आरोपियों में अनिशुर्रहमान, मोहम्मद इशहाक, अहमद जेया, कासिम, विशाल और अबु तलहा हैं। इन सभी आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। जबकि घटना में शामिल दो बाल अपचारियों को किशोर न्यायालय भेजा जा रहा है।

 

'