Today Breaking News

औड़िहार-भटनी पैसेंजर ट्रेन का नौ जून से होगा संचालन - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. औड़िहार स्टेशन यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य तथा औंड़िहार-सादात स्टेशनों के पैच दोहरीकरण कार्य को देखते हुए बंद की गई पैसेंजर ट्रेनों का नौ जून से संचालन शुरू होगा। 

26 जून तक इन गाड़ियों का संचालन प्रतिदिन होगा। इसमें यात्रा करने वालों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 05109/05110 भटनी-जखनियां-भटनी एवं 05111/05112 भटनी-जखनियां-भटनी विशेष सुविधा मेमू गाड़ी का संचलन नौ जून से 26 जून को समयानुसार किया जायेगा।

'