गाजीपुर में मनचलों के हौसले बुलंद, ताड़ी पी रहे मनबढ़ों ने की युवती से छेड़खानी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मनचलों के हौसले बुलंद हैं। नशे में महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है। नंदगंज थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव निवासी युवती के साथ ताड़ी पी रहे चार युवकों ने छेड़छाड़ की। युवती ने साहस दिखाते हुए युवकों से मुकाबला कर खुद को छुड़ाया। पुलिस ने चार लोगों से पूछताछ कर रही है।
युवती गांगी नदी के रास्ते अपने घर जा रही थी। तभी पुराने पुल के पास ताड़ी पी रहे कुंवरपुर निवासी चार मनबढ़ युवकों ने युवती से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। युवती ने उनका विरोध किया तो मनबढ़ों ने उसको पकड़ लिया और जबरदस्ती खेत की ओर ले जाने लगे।
दरिंदों के चंगुल से भागी युवती
लड़की ने हार नहीं मानी और लगातार लड़ती रही। अंत में काफी गुत्थमगुत्थी के बाद दरिंदे जब सुनसान जगह पर ले जाने में असमर्थ हुए तो धमकाकर युवती को गाड़ी पर ले जाने लगे, लेकिन ऐसा करने में वो कामयाब नहीं हो सके। मनचले अभी कुछ दूर ही पहुंचे थे कि साहसी युवती भिड़कर उनके चंगुल से भाग निकली।
परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
दरिंदों के चंगुल से भागी लड़की अपने घर पहुंची और उसने अपने परिजनों को सारी आपबीती बताई। जानकारी होते ही परिजनों ने घटना की शिकायत नंदगंज थाने में की। लोगों ने बताया कि इतनी बड़ी और घृणित घटना को नंदगंज पुलिस दबाने में लगी है। उधर कुछ लोग मामले में सुलह कराने के प्रयास में है। नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि यह घटना संज्ञान में नहीं है।