गाजीपुर में भीषण गर्मी का कहर जारी, जिला अस्पताल के सभी वार्ड हुए फुल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है। भीषण गर्मी और लू के चलते बड़ी संख्या में लोग बीमारी का भी शिकार हो रहे हैं। भीषण गर्मी के इस मौसम में जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ऐसे में जिला अस्पताल के सभी वार्ड और बेड मरीजों से भरे नजर आ रहे है।
भीषण गर्मी के चलते अस्पताल में बुखार, डायरिया, ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या बढ़ी है। भीषण गर्मी के चलते गम्भीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय ओपीडी में भी मरीजों की भीड़ में बेतहाशा इजाफा हुआ है, जबकि हर दिन अस्पताल की आईपीडी में 50 से ज्यादा मरीज भर्ती हो रहे हैं। गनीमत है कि अस्पताल में मौतों का आंकड़ा औसत ही है। फिलहाल भीषण गर्मी के दौरान मरीजों के इलाज और सुविधाओं को लेकर अस्पताल प्रशासन पर्याप्त इंतजाम का दावा कर रहा है।
वार्डो में सभी बेड मरीजों से भरे
राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल के वार्डो में सभी बेड मरीजों से भरे रह रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह ने बताया कि हिट वेब को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से सभी वार्ड में कूलर की व्यवस्था कर दिया गया है।
हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी
क्रिटिकल मरीजों के लिए एसी की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही हीटवेव से बचाव को लेकर जो भी दवा चाहिए, वह अस्पताल में उपलब्ध है। चिकित्सकों ने बताया कि हीटवेब की वजह से ब्लड प्रेशर बुखार हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हो गई है।