Today Breaking News

गाजीपुर में ताड़ीघाट-बारा हाईवे पर दरारें भरने का काम शुरू, एक दिन पहले हुई थी युवक की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहार से जोड़ने वाली ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे में पड़ी दरारों के बीच पहिया फंसने से बाइक सवार की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जिलाधिकारी के निर्देश पर दरारों को भरने का काम शुरू कर दिया गया।

जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बिहार को जोड़ने वाले ताड़ीघाट बारा नेशनल हाईवे 124 सी के ज्वाइंटर में जानलेवा हो चुके दरार को समतल करने का कार्य डीएम आर्यका अखौरी के कड़े निर्देश पर एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया की निगरानी में एनएच वाराणसी डिवीजन के द्वारा युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।

मानक के अनुरूप काम न होने पर होगी कार्रवाई

एसडीएम ने चेताया कि मानक के अनुरूप कार्य न होने पर सम्बन्धित विभाग के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। निर्देशित किया कि जल्द दरार को समतल किया जाए इसमें तनिक भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार इस कार्य के पूरा हो जाने के बाद इस मार्ग से गुजरने वाले विभिन्न वाहन चालक जहां खुद को सुरक्षित महसूस करेंगें, वहीं होने वाले सम्भावित हादसों पर भी प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने में मदद मिल सकेगी।

काम अभी कई दिन तक चलने की उम्मीद

महकमे के द्वारा अभी पहले दिन करीब छह सौ मीटर तक दरार को समतल करने का काम गिट्टी, सीमेंट और मोरंग के जरिए हो रहा है। फिलहाल यह काम अभी कई दिनों तक चलने की उम्मीद है। इस अवसर पर एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया,पूर्व प्रमुख मुकेश राय, एनएच के मेठ भूपेन्द्र, प्रिंस, सच्चिदानंद राय, करिया, बृजेश यादव आदि मौजूद रहे।

'