यूपी में दिखेगा बिपोर्जॉय तूफान का असर, 3 दिन तक तेज हवा और भारी बारिश के आसार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. Biporjoy Cyclone Effect in UP: यह चक्रवातीय तूफान बिपोर्जॉय का ही असर है कि अब उत्तर प्रदेश की पछुवा हवा में थोड़ी नमी आनी शुरू हो गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार दो दिन बाद उत्तर प्रदेश के मौसम पर बिपोर्जॉय तूफान का असर पड़ना शुरू हो जाएगा।
बिपोर्जॉय तूफान गुजरात में सौराष्ट्र व कच्छ होते हुए यह पूर्वी राजस्थान के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल होगा। इसके असर के चलते उत्तर प्रदेश में 18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और फिर 19 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी, साथ ही बारिश भी होगी। इसके बाद 20 जून को भी बारिश के आसार हैं।
इसी बीच पूर्वी बिहार के रास्ते दक्षिणी-पश्चिमी मानसून उत्तर प्रदेश में दाखिल होने के लिए भी स्थितियां अनुकूल बन रही हैं। उन्होंने बताया कि समुद्री इलाके में मिल रही नमी से चक्रवातीय तूफान बिपोर्जॉय का असर प्रचण्ड रहेगा। मगर जैसे ही यह कच्छ और राजस्थान की जमीनी सतह पर आएगा। इसे नमी मिलना बंद हो जाएगी और फिर यह यूपी पहुंचते-पहुंचते कमजोर पड़ने लगेगा।
बुधवार के मुकाबले गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न अंचलों में दिन के मौसम में हल्की सी तब्दीली आयी। ग्रीष्म लहर का प्रकोप थोड़ा कम हुआ और दिन के तापमान में भी एक से दो डिग्री की कमी आयी। गुरुवार को वाराणसी में सबसे अधिक दिन का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।