Today Breaking News

गाजीपुर के 4 छात्रों को IIT-JEE एडवांस में मिली सफलता - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर ब्लाक नगदीलपुर निवासी रोशन उपाध्याय ने आईआईटी-जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा में पहली बार में ही सफलता अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है। नतीजे में उन्हें 229 वीं रैंक मिली है। इस सफलता की जानकारी परिजनों व गाँव के लोगों को होते ही सभी हर्ष का माहौल व्याप्त है। पिता बृज विहारी उपाध्याय बिहार सशस्त्र पुलिस सेवा में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र शुरू से मेधावी रहा है।


उनका पुत्र रोशन तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है। इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद स्वयं से तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में यह परिणाम सफलता के रूप में प्राप्त किया। मां डिंपल उपाध्याय एक गृहिणी हैं। बधाई दे‌ने वालों में मनीष दूबे, सूर्यप्रकाश उपाध्याय ,चंद्रप्रकाश ,चाचा अजय ,विजय आदि शामिल रहे।

एक स्कूल के तीन छात्रों ने हासिल की सफलता

दूसरी ओर जमानिया के ही सनशाइन पब्लिक स्कूल के 3 छात्रों ने आईआईटी जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। जिसमें ओम जी सिंह की आल इण्डिया रैंकिंग 758 है। ओम जी सिंह ने यह सफलता सामान्य वर्ग में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में प्राप्त किया है। गत वर्ष नियमित छात्र के रूप में सनशाइन पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत रहा और बिना किसी कोचिंग संस्थान की सहायता के यह सफलता प्राप्त किया है। पवन कुमार को आल इण्डिया रैंकिंग 2138 प्राप्त हुई है। पिछड़े वर्ग के एनसीएल केटेगरी में इसे सफलता प्राप्त हुई है। अनुपम सिंह को आईआईटी. जेईई एडवांस 2023 में आल इंडिया रैंकिंग 5048 प्राप्त हुआ है।

शिक्षकों और छात्रों ने दी बधाई

अनुपम सिंह सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानियों के शैक्षणिक सत्र 2023 का नियमित छात्र रहते हुए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा घोषित 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गाजीपुर जनपद में विज्ञान वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया था। सफल छात्रों में ओम जी सिंह, पवन कुमार और अनुपम सिंह का विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह ने विद्यालय प्रांगण में माल्यापर्ण कर स्वागत किया और बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह, अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, एचओडी प्राइमरी विंग श्रीमती पूजा सिंह व विद्यालय के समस्त शिक्षकों और छात्रों ने बधाई दी है।

'