Today Breaking News

ससुर ने बहू पर किया लोहे की रॉड से हमला, महिला गंभीर रूप से घायल - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जमानियां के हरबल्लमपुर में ससुर ने अपनी बहू पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला के शोर मचाने पर ससुर मौके से फरार हो गया। महिला की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने पास के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

बेटे ने बताया कि उसकी मां मीरा देवी पत्नी जयनाथ चौधरी (38) अपने घर में‌ खाना बना आराम कर रही थी। इसी दौरान उसके दादा बंटवारे को लेकर उसकी मां से नोकझोंक करने लगे। इस पर उसकी मां ने उन्हें चले जाने को कहा। इसके बाद उसके दादा गंगाधर अचानक लोहे की रॉड से उसकी मां को मारने पीटने लगे। मां के शोर पर जब मैं अपने कमरे से भाग कर मौके पर पहुंचा तो देखा की मां के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में गम्भीर रूप से चोट लगी है और खून बह रहा है।

बेटे ने दादा के खिलाफ थाने में दी तहरीर

घायल महिला के बेटे अजीत ने इस बाबत कोतवाली में दादा के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन करने के साथ ही आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल महेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपित श्वसुर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जायेगा।

'