Today Breaking News

गाजीपुर में गंगा में डूबकर युवक की मौत, नहाते समय नदी में डूबा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के पक्का गंगा घाट पर एक वृद्ध के अंतिम संस्कार के बाद स्नान कर रहे युवक की डूब कर मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। काफी मशक्कत के बाद मछुआरों की सहायता से शव को बाहर निकाला जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि गांव में घटना के बाद से ही सन्नाटा पसरा हुआ है।

दिलदारनगर बाजार के निवासी अशोक कुमार गुप्ता की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार करने जमानिया घाट पर गये थे। अंतिम संस्कार के बाद दिलीप गंगा में डूबकी लगा स्नान कर रहा था। तभी गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

अशोक कुमार गुप्ता भकसी गांव में सफाई कर्मी के पद तैनात थे। उनका एक लड़का जय कुमार गुप्ता है। जो बाहर प्राइवेट काम करता है। कोतवाल महेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

'