फोर व्हीलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद के मिर्जापुर गांव के सामने फोर व्हीलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कासिमाबाद पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि घायल युवक रास्ते में इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया।
कोतवाली क्षेत्र के कवल पट्टी गांव निवासी मुन्ना सरोज का बड़ा पुत्र सूरज सरोज (26) मंगलवार की देर शाम शहबाजपुर गांव रिश्तेदारी में जाने के लिए घर से बाइक से निकला था। मिर्जापुर गांव के पास पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर जैसे ही मिर्जापुर गांव के सामने मुख्य सड़क पर पहुंचा। तभी सामने से आ रही फोर व्हीलर वाहन के चपेट मे आने से बुरी तरह घायल हो गया। घटना तेज आवाज सुन कर ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े देखा की एक युवक बुरी तरह घायल पड़ा है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पहुंचाया। जहां हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इलाज के लिए ले अस्पताल ले जाते समय युवक ने तोड़ा दम
ग्रामीणों ने बताया कि इलाज के लिए ले जाते से समय रास्ते में घायल युवक ने दम तोड़ दी। परिजनों ने बताया कि सूरज सरोज एक दिन पूर्व गुजरात प्रदेश से कमाकर लौटा था। जिसकी शादी पिछले वर्ष नवंबर माह में मरदह थाना क्षेत्र के सेवंठा गांव की गीता देवी से हुआ था। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।
परिजनों से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी- पुलिस
नीरज सरोज और धीरज सरोज दोनो भाई छोटे है। मृतक की मां रीना देवी और पत्नी गीता सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी मु सरवर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।