गाजीपुर में महिला दर्जी एवं एफएलसी आरपी का प्रशिक्षण सम्पन्न, सभी को मिला प्रमाणपत्र
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय महिला दर्जी प्रशिक्षण एवं छह दिवसीय एफएलसीआरपी प्रशिक्षण हुआ। समापन कार्यक्रम में यूनियन बैंक के एजीएम केडी गुप्ता, आरसेटी के निदेशक अजीत प्रसाद, संकाय मुकेश श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत तिवारी, अभिषेक सिंह एवं एनआरएलएम के बीएमएम मिथिलेश यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि केडी गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण संबंधित पूर्ण जानकारी लेते हुए रोजगार स्थापित करने के लिए मुद्रा लोन की जानकारी दी। बैंक से संबंधित किसी भी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया। निदेशक अजित प्रसाद के द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्बन्धित विधिवत जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार की तरफ जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम का संचालन निदेशक अजित प्रसाद ने किया। कार्यक्रम के दौरान सभी 55 महिलाएं उपस्थित रहीं।