अखिलेश यादव आज करेंगे बलिया और गोरखपुर दौरा, देंगे पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बलिया जिलों के दौरे पर रहेंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 20 मई बलिया आएंगे।
जानकारी के अनुसार अखिलेश लखनऊ से हेलिकॉप्टर से गोरखपुर पहुंचेंगे। गोरखपुर में पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के पैतृक गांव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से दोपहर बाद ढाई बजे रसड़ा के खड़सरा अजीजपुर पहुंचेंगे। खड़सरा में आयोजित समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि के पिता की श्रद्धांजलि सभा में सपा प्रमुख शामिल होंगे।
खड़सरा से शाम चार बजे दड़सरा गांव के लिए रवाना होंगे। दड़सरा में छात्रनेता स्व. हेमंत यादव को श्रद्धांजलि देंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि हेमंत यादव की पिछले दिनों एससी कालेज के पास हत्या कर दी गयी थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर आएंगे। यहां से वह बड़हलगंज के टांड़ा गांव जाएंगे, जहां पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके परिवारीजनों को ढांढस बंधाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुबह करीब 10.30 बजे पहुंचेंगे। यहां से कार द्वारा हरिशंकर तिवारी के गांव कोल्हुआ टांड़ा जाएंगे। पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके पुत्रों पूर्व सांसद भीष्म शंकर व पूर्व विधायक विनय शंकर व भांजे व विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे।
टाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कार द्वारा बलिया के लिए प्रस्थान करेंगे। बलियां से शाम 7 बजे गोरखपुर लौटेंगे और फिर लखनऊ प्रस्थान कर जाएंगे। अखिलेश यादव के गोरखपुर और बलिया दौरे के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारी की है। अखिलेश के आने से पहले प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए हैं। शुक्रवार को अधिकारियों ने जाकर सुरक्षा के इंतजामों का जायजा भी लिया।