मऊ में दिनदहाड़े राधा कृष्णा होटल से पकड़ी गईं 14 लड़कियां और 16 लड़के
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में राधा कृष्णा होटल (Hotel Radha Krishna in Sahadat Pura,Mau) में पुलिस ने दिनदहाड़े छापेमारी कर कई संदिग्ध जोड़ों को पकड़ा है। क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचकर दर्जनों की संख्या में लड़के-लड़कियों को होटल के कमरे से पकड़ लिया है। होटल में छापेमारी के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। एक के बाद राधा कृष्णा होटल से कई लड़के-लड़कियों को पुलिस ने पकड़ कर कोतवाली ले गई।
मामला नगर क्षेत्र के सहादतपुरा स्थित मऊ डिपो के बगल के राधा कृष्णा होटल (Hotel Radha Krishna in Sahadat Pura, Mau) का है। पुलिस को कई दिनों से होटल में अवैध धंधे को लेकर शिकायत मिल रही थी। इसके बाद सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने शनिवार की दोपहर भारी पुलिस फोर्स के साथ होटल राधा कृष्णा पर पहुंचकर छापेमारी की। देखते ही देखते राधा कृष्णा होटल से एक के बाद एक दर्जनों अविवाहित और विवाहित जोड़ों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई।
पूरे मामले में सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि शहर में रेलवे स्टेशन के सामने और रोडवेज के बगल में स्थित मेन रोड पर राधा कृष्णा होटल है। इसके बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी कि होटल में पुरुष और महिलाओं के साथ लड़कियों को अवैध तरीके से एंट्री दी जा रही है और उनको सुविधाएं प्रदान की जा रही है। हमने सर्किल की फोर्स को इकट्ठा करके प्रभारी निरीक्षक कोतवाली और महिला थाना की फोर्स के साथ वहां छापेमारी किया गया है।
राधा कृष्णा होटल में छापेमारी के दौरान 14 महिलाएं और 16 पुरुषों के साथ होटल कर्मचारियों को भी पकड़ा गया है। होटल के एंट्री रजिस्टर को साथ में लाया गया है। एंट्री रजिस्टर के साथ सभी महिलाओं और पुरुषों की एंट्री को मिलाकर देखा जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि बीते 31 दिसंबर को इसी प्रकार से अचानक छापेमारी की गई थी। उस समय भी इसी प्रकार से कुछ लोग पकड़े गए थे और उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। ठीक उसी प्रकार आज भी जानकारी मिलने पर अचानक रेड मार कर उक्त होटल में चल रहे अवैध धंधे में शामिल सभी को पकड़कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।