Today Breaking News

गाजीपुर में SDM ने मिट्टी लदे 3 ट्रैक्टर ट्रॉली किये सीज, खनन माफिया फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद एसडीएम ने अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तहसील तिराहे से मिट्टी लदे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में कई दिनों से ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन की शिकायतें की जा रही थी। 

रविवार को सूचना पाकर तहसील तिराहे पर पहुंचे एसडीएम अश्वनी पांडेय ने मौके से तीन ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लदे पाया। जिसे सीज करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया।

मालूम हो कि शासन के द्वारा मिट्टी खनन को रोक लगा दी गई है। किसानों की भूमि समतलीकरण में जो उपयोग होने वाली मिट्टी के लिए ही सक्षम अधिकारी द्वारा आदेश मिलने के बाद मजदूरों के जरिए मिट्टी खनन किया जाना है, लेकिन उसके बावजूद खनन माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा था। एसडीएम द्वारा इस कार्रवाई से मिट्टी खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

इस सम्बन्ध में कासिमाबाद एसडीएम अश्वनी पांडेय ने बताया कि किसी भी दशा में तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य नहीं होने दिया जाएगा।

'