गाजीपुर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध मिट्टी खनन, एसडीएम ने मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर किया सीज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन विभिन्न थाना क्षेत्रों में जोरों पर चल रहा है। इस शिकायत पर एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने आज लावलश्कर के साथ चक्काबांध के समीप खनन में लिप्त मिट्टी लदे दो ट्रैक्टरों और एक रैपर को सीज कर पुलिस को सौंप दिया।
एसडीएम की इस छापेमारी के चलते खनन माफियाओं में हड़कंम्प की स्थिति बनी है। उन्होंनें चेताया कि जिस भी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से मिट्टी खनन की शिकायत मिलेगी, इसकी पूरी जिम्मेदारी थाना प्रभारियों की होगी। साथ ही कहा कि खनन में लिप्त ट्रैक्टर आदि के पकड़े जाने पर सीज की कार्रवाई के साथ ही जुर्माना के साथ एफआईआर की भी कार्रवाई होगी।
बिना रोक-टोक के जारी है खनन
मालूम हो कि शासन ने पूरे प्रदेश में अवैध रूप से हो रहे खनन पर रोक लगाई हुई है। इसके बाद भी क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की अनदेखी व मिली भगत के चलते मिट्टी खनन का कार्य बिना रोक-टोक धड़ल्ले से जारी है। लोगों ने बताया कि खनन माफियाओं व इसमें लिप्त लोगों की साठगांठ का ही नतीजा है कि जमानिया के गंगबरार सहित अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर दिन रात खनन जारी है। इस सम्बन्ध में एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन नहीं होने दिया जायेगा। पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के वाहनों को सीज कर दिया जाएगा।