ग़ाज़ीपुर में गंगा नदी में बना पीपा पुल बहा, कुछ दिन पूर्व ही हुई थी मरम्मत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप गंगा नदी पर स्थित पीपापुल का एप्रोच एक बार फिर गंगा के तेज बहाव के चलते बह गया। जिसके चलते मुहम्दाबाद व सेवराई से होकर आने जाने वाले लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया।
मजबूरी में राहगीर व अन्य वाहन चालकों को कड़ी मशक्कत करते हुए रेवतीपुर, सुहवल से मेदनीपुर होते हुए तीस किमी से अधिक की दूरी तय कर आना जाना पड़ रहा है। मालूम हो कि इस महीनें पीपापुल का यह एप्रोच सांतवी बार क्षतिग्रस्त हुआ है। इस पीपापुल के एप्रोच की बीते 13 मई को मरम्मत कराई गई थी।
क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं राहगीरों ने बार बार इस एप्रोच के क्षतिग्रस्त होने पर कहा कि अगर इसका निर्माण मानक के अनुरूप होता तो शायद यह कभी क्षतिग्रस्त नहीं होता।
सम्बन्धित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदार
कहा कि इसके लिए निश्चित ही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदार है, कहा कि इस पीपापुल का लाभ लोगों को समुचित तरीके से नहीं मिल पाने से यह बेमतलब साबित हो रहा है। लोगों ने बताया कि कभी क्रुज तो कभी मालवाहक जलयान के चलते आए दिन इसे खोला जाता है, तो कभी पानी के बहाव के चलते एप्रोच क्षतिग्रस्त होता रहता है। एप्रोच के लिए कोई ठोस कार्ययोजना बनानी होगी तभी जाकर इसका भरपूर लाभ इलाके के लोगों को मिल सकेगा ।
दोनों तहसीलों का इलाका कृषि बहुल
मालूम हो कि यह दोनों तहसीलों का इलाका कृषि बहुल होने के साथ ही व्यापारिक दृष्टिगत भी खासा महत्व रखता है। करीब डेढ़ दशक पूर्व तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री कुसुम राय ने क्षेत्रीय लोगों की मांग पर रामपुर बच्छलकापुरा गंगा तट पर पीपा पुल की आधारशिला रखी थी।
इस संम्बंध में लोनिवि खंड तृतीय के अवर अभियंता महेन्द्र मौर्य ने बताया कि जल्द ही एप्रोच का निर्माण करा इसे वाहनों के लिए खोल दिया जायेगा। इस सम्बंध में लोनिवि खंड तृतीय के अवर अभियंता महेन्द्र मौर्य ने बताया कि जल्द ही एप्रोच का निर्माण करा इसे वाहनों के लिए खोल दिया जायेगा।