Today Breaking News

गहमर-बारा के बीच गंगा-घाट पर प्रस्तावित पक्का पुल रामपुर-रेवतीपुर स्थानांतरित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर-बारा के बीच गंगा घाट पर प्रस्तावित पक्का पुल को रामपुर-रेवतीपुर किए जाने की सूचना को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगो ने प्रस्तावित पक्का पुल को गहमर बारा के बीच ही बनाने का मांग किया है।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव अहमद शमशाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इम्तियाज अंसारी समेत तमाम ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि इससे पूर्व भी शासन द्वारा जमानिया विधानसभा क्षेत्र के बारा गांव में करीब 40 लाख रुपए की लागत से स्टेशन को आधुनिकरण करने का प्रस्ताव दिया था। जो केवल कागजों और औपचारिकताएं तक ही सीमित रह गया। 2019 लोकसभा चुनाव से पूर्व किए गए इस आश्वासन के करीब 5 साल बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। कहाकि यह सरकार केवल लोगों को मीठी बातों में उलझा कर ठगना जानती है।

पक्के पुल के निर्माण होने से बिहार प्रांत के लोगों को भी लाभ मिलेगा

गहमर-बारा के बीच गंगा घाट पर पक्के पुल के निर्माण होने से सेवराई और मोहम्मदाबाद तहसील सहित बिहार प्रांत के लोगों को भी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही रोजगार के भी अवसर प्रशस्त होंगे। सरकार अगर जन भावना का कद्र नहीं करती है तो आने वाले समय में हम सभी एकजुट होकर वृहद आंदोलन को बाध्य होंगे।

'