गाजीपुर में मुख्तार के शूटर अंगद राय के साथियों पर हुई कार्रवाई; 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। IS-191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के गैंग सदस्य अंगद राय उर्फ झुल्लन राय के सहयोगी की 10 करोड़ की अचल बेनामी संपत्ति को जब्त किया गया है। सहयोगियों में हरिनारायण सिंह यादव और ड्राइवर निरंजन प्रसाद यादव की संपत्तियों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई।
जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा पारित कुर्की आदेश के बाद यह एक्शन लिया। धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अंगद राय उर्फ झुल्लन राय के सहयोगी हरिनारायण सिंह यादव निवासी शेरपुर खुर्द थाना भांवरकोल की संपत्ति की कुर्की जब्ती हुई। वहीं, ड्राइवर निरंजन प्रसाद यादव निवासी लालूपुर मोहम्मदाबाद की अचल बेनामी संपत्ति की जब्तीकरण की गई।
पुलिस के मुताबिक अंगद राय द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक, भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त कराता था। इसी उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों से संपत्ति अर्जित की गई थी। अर्जित बेनामी अचल संपत्ति मौजा चकरसीद जफरपूरा शहरी परगनाग तहसील मोहम्मदाबाद आरजी संख्या 688 /1 रकबा 0.196 हेक्टेयर यानी 1960 वर्ग मीटर भूमि गैंग की आपराधिक सहयोगी हरिनारायण सिंह यादव व ड्राइवर निरंजन प्रसाद यादव के नाम से संयुक्त रूप से रजिस्ट्री कराया गया था। इसे कुर्क किया गया।