ग़ाज़ीपुर में 590 शिकायती पत्रों में 34 का हुआ निस्तारण
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के सातों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 590 शिकायती पत्रों में 34 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया है। इसमें ज्यादातर शिकायतें जमीन के विवाद से संबंधित प्राप्त हुईं, जिनके जल्द निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया है।
संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सैदपुर में डीएम आर्यका अखौरी एवं एसपी ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में संपंन हुआ। इसमें 185 फरियादी समस्याओं के निस्तारण को लेकर पहुंचे थे। जिसमें 11 मामलों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, उन सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को आनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। वहीं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि जमीन के मामलों में कही भी परेशानी होने पर लेखपाल सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिसकर्मियों को लेकर तत्काल मामले का निस्तारण कराएं।
तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 60 शिकायती पत्रों में तीन का निस्तारण, जमानियां में 53 शिकायती पत्रों में चार का निस्तारण, सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व एवं उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 54 शिकायत पत्रों का चार का निस्तारण, मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 शिकायत पत्रों में तीन का निस्तारण, सेवराई में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 60 शिकायत पत्रों में पांच का निस्तारण, जखनियां में 128 शिकायती पत्रों में चार का निस्तारण किया गया। मुख्य समाधान दिवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उपजिलाधिकारी सैदपुर, तहसीलदार सैदपुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।