Today Breaking News

गाजीपुर में 1 से 5 तक के स्कूलों की छुट्‌टी, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मौसम की बेरुखी का असर स्कूलों के संचालन पर भी देखने को मिल रहा है। बेतहाशा गर्मी और झुलसाती धूप में बच्चों का स्कूल जाना और आना काफी कष्टदायक साबित हो रहा है। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।

बेसिक शिक्षा विभाग विभाग द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि "जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में जनपद गाजीपुर के कक्षा 01 से 05 तक के समस्त परिषदीय / मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त विद्यालयों में 16 मई से ग्रीष्मावकाश प्रारम्भ होने तक शिक्षण कार्य बन्द रहेगा एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालयों का संचालन का समय पूर्व की भांति यथावत रहेगा।

समस्त विद्यालयों के शिक्षक / शिक्षामित्र / अनुदेशक एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रातः 07:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक पूर्व की भांति विद्यालय पर उपस्थित होकर विभागीय कार्य / शिक्षण कार्यों का सम्पादन करेंगे। उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये।"

शिक्षक निर्धारित समय पर पहुंचेंगे

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक के सभी स्कूलों में 16 मई से अवकाश की घोषणा कर दी गई है, जो ग्रीष्मावकाश प्रारंभ होने तक लागू रहेगी। साथ ही इन विद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर विद्यालय आते रहेंगे।

'