Today Breaking News

गाजीपुर के 25 हजार के इनामिया बदमाश पर कार्रवाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को 25 हजार के इनामिया वांछित आशीष यादव के वाराणसी स्थित आवास पर मुनादी कराते हुए नोटिस चस्पा किया है। बता दें कि आशीष यादव गाजीपुर जनपद के करंडा विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख हैं। नोटिस चस्पा करने गई पुलिस में मुनादी कराते हुए तय तिथि तक हाजिर न होने पर आगे की कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ने धारा 332, 353, 504, 506, 342, 364, 120 बी, 34 आईपीसी में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई की है। 25,000 का इनामी आशीष यादव सुआपुर थाना करंडा जनपद गाजीपुर का रहने वाला है, जो कि वर्तमान समय फरार चल रहा है। गाजीपुर पुलिस ने चित्रगुप्त नगर कॉलोनी पहड़िया, थाना लालपुर पांडेयपुर वाराणसी स्थित आवास पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई है।

मारपीट व अपहरण के माले में वांछित है आशीष

बता दें कि बीते 11 फरवरी को तत्कालीन करंडा क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी राजनाथ पाल ने अपहरण कर मारपीट का मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में आशीष यादव वांछित चल रहा है, जिसकी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही है। आशीष यादव वर्तमान में करंडा ब्लॉक प्रमुख भी है।

'