Ghazipur News: ग़ाज़ीपुर में मुख्तार के शूटर अंगद राय पर बड़ी कार्रवाई, 7 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर में मुख्तार अंसारी के आईएस 191 गैंग के सदस्य अंगद राय पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को पुलिस ने मुनादी करते हुए अंगद राय की दो प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया।
गाजीपुर और वाराणसी में अंगद राय की जयराम के दुनिया से अर्जित धन के बदौलत संपत्तियों की रिपोर्ट राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पुलिस की एक विशेष टीम ने तैयार किया था । मंगलवार को जगजीवनपुर स्थित 650 वर्ग मीटर के कमर्शियल प्लॉट और उस पर निर्मित रेजिडेंशियल बिल्डिंग को मुनादी करने के साथ ही भांवरकोल पुलिस ने कुर्क कर लिया। इसके साथ ही साथ शेरपुर खुर्द स्थित अंगद के पैतृक गांव में बने घर को भी पुलिस ने मंगलवार को कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए कुर्क किया है ।
दोनों संपत्तियों की कुल बाजार कीमत 7 करोड़
भांवरकोल थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय के अनुसार मंगलवार को कुर्की गई दोनों संपत्तियों की कुल बाजार कीमत 7 करोड़ की आंकी गई है ।उन्होंने यह भी बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आगे भी कुर्की की कार्रवाई जारी रहेगी। कुर्की की कार्रवाई 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है।
संपत्तियों को पुलिस ने सील कर दिया
डीएम की ओर से पारित आदेश के क्रम में गैंगस्टर एक्ट के तहत अंगद राय की संपत्तियों को कुर्क किया गया है। अंगद की मंगलवार को कुर्की गई संपत्तियों को पुलिस ने सील कर दिया। इसके साथ ही साथ मुनादी कर लोगों को यह भी सूचित किया कि जो भी इन कुर्क की गई संपत्तियों में घुसपैठ की कोशिश करेगा। उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।