Today Breaking News

गाजीपुर में हाईवे पर लूट करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बीते दिनों हुई लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना नंदगंज क्षेत्र अंतर्गत हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के पास से एक चाकू, लूटे गए 2500 रुपए और 2 मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि स्वाट टीम, सर्विलांस टीम और थाना नंदगंज की पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। थाना नंदगज क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए 2 बदमाशों को गांव करैला और गांव आकुशपुर को जाने वाले हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया।

21 मई की रात लूटी गई बाइक बरामद

इनके कब्जे से 1 दिन पहले हुई घटना में प्रयुक्त 1 चाकू और लूट की धनराशि 2500 रुपए व घटना में प्रयुक्त 1 बाइक बरामद की गई है। साथ ही थाना क्षेत्र में 21 मई की रात को लूटी गई 1 मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया। गिरफ्तार सत्यम बिंद और राहुल बिंद के बाकी साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मनबढ़ किस्म के हैं। राह चलते लोगों से मारपीट, लूट की घटना को अंजाम देते रहे हैं। ये हाईवे पर खड़े ट्रकों के ड्राइवर खलासी से लूट किया करते थे। 

'