Today Breaking News

गाजीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी तेज, अफजाल अंसारी को सजा के बाद रिक्त हुई है सीट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 75-गाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र रिक्त हो जाने के कारण निकट संभावित उप चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। उप निर्वाचन के लिए प्रयुक्त होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट की एफएलसी का कार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान (आरटीआई), गाजीपुर के परिसर स्थित सभाकक्ष में 16 मई से आयोग द्वारा निर्धारित समय पूर्वान्ह 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाना है।


इसी के क्रम मे जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने जिला निर्वाचन कार्यालय मे निर्मित ईवीएम गोदाम एवं क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान सभाकक्ष का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम की स्थिति की जानकारी लेते हुए सभाकक्ष की साफ-सफाई का निर्देश दिया। जिला विकास अधिकारी, ईडीएम विनय सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

4 साल की हुई है सजा

बताते चलें कि बीती 29 अप्रैल को गैंगस्टर के मामले में गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा होने के बाद उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था। जिसके बाद गाजीपुर लोकसभा सदस्य सीट रिक्त हो गई है। इसी क्रम में गाजीपुर लोकसभा सदस्य सीट का उपचुनाव सम्भावित है, जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है।

'