Today Breaking News

Ghazipur News: ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर, किशोर की मौत, एक गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बरोड़ा चट्टी पर ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक बाइक सवार किशोर की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं दूसरा साथी घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार, नोनहरा थाना क्षेत्र के नारंगपुर रानीपुर गांव निवासी अनुरूध यादव का सबसे छोटा पुत्र विकास यादव (13 वर्ष) अपने मामा गांव सोनबरसा निवासी रमेश यादव थाना क्षेत्र कासिमाबाद के यहां रह कर पढ़ाई करता था। शुक्रवार की देर रात 10:30 बजे अपने मामा की दुकान से एक बाइक पर तीन लोग रविंद्र बंगाली, सूरज पटेल को लेकर बहादुरगंज छोड़ने गया हुआ था। घर वापसी के दौरान विकास यादव अपने दोस्त सूरज पटेल के साथ बाइक से आ रहा था।

बरोड़ा चट्टी पर दुर्घटना में घायल विकास यादव की मौत हो गई थी। वहीं सूरज पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्रीय ग्रामीणों के पहचान पर परिजनों को जानकारी हुई तो परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि विकास के गले में और सिर में चोट के निशान हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे से साफ हुआ कि ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायल सूरज पटेल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई अजय यादव और राहुल यादव हैं। किशोर 9वीं का छात्र था। पढ़ाई के साथ मामा की दुकान पर रहता था। मृतक युवक की मां सविता देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक के पिता अनुरूध यादव ने कासिमाबाद कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार को सैकड़ों दुकानदार कासिमाबाद थाने पर पहुंचे हुए थे। सभी का कहना था कि युवक काफी मृदुल और मिलनसार था। वह हेलमेट पहना होता तो उसकी जान नहीं गई होती।कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

'