ग़ाज़ीपुर में केशव मौर्या बोले- सपा साफ हो चुकी है, बसपा का कहीं कोई अता-पता नहीं
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने गाजीपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। केशव मौर्या ने कहा कि यूपी और देश में आपके समर्थन से बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर नगर पालिका में 5 बार से कमल खिल रहा है। अब सिक्सर लगा दीजिये। सपा, बसपा और कांग्रेस अंतिम सांस ले रही है।
केशव मौर्या ने कहा कि सपा, बसपा औऱ कांग्रेस ने राजनीति का अपराधी करण किया। विपक्षी पार्टियों ने गरीबों का हक लूटकर अपनी तिजोरियां भरी है। केशव मौर्या ने कहा कि सपा साफ हो चुकी है और बसपा का कहीं कोई अता-पता नहीं है। जबकि कांग्रेस को कोई पूछने वाला नहीं है। बीजेपी की लहर गाजीपुर से गाजियाबाद तक है। उन्होंने दावा किया कि देश का मान पूरी दुनिया मे बढ़ रहा है और यूपी का सम्मान पूरे देश में बढ़ रहा है।
इन्होंने किया स्वागत
पुलिस लाइन के हैलिपैड पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, माननीय विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल के नेतृत्व मे जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, नवीन श्रीवास्तव, संकठा प्रसाद मिश्रा, सुरेश बिंद,मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अविनाश सिंह, डा मुराहु राजभर, मनोज बिंद, हीरा कुशवाहा, श्याम राज तिवारी, गोपाल राय, पंकज सिंह चंचल, सुधाकर कुशवाहा,राकेश यादव, लालसा राजभर, राजन प्रजापति सहित आदि अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत अभिनंदन किया।