गाजीपुर डीएम ने एक्सईएन और DIOS का वेतन रोकने का दिया निर्देश, BDO पर भी कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में डीएम आर्यका अखौरी ने विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही संबंधित विभागों से जुड़ी योजनाओं की माह प्रगति के बारे में समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्धारित समय सीमा में विभागीय विकास परक योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कर पात्र आम जन मानस को त्वरित गति से लाभ पहुंचाया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने जनपद के झोलाछापों पर टीम बनाकर जांचकर कार्रवाई की बात कही। IGRS की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता सिंचाई एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां डिफाल्टर होने पर दोनों अधिकारियों का वेतन रोकने एवं खण्ड विकास अधिकारी भांवरकोल के मीटिंग में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया।
योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतो में खराब हैण्ड पम्पो को तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया, जिससे गर्मी मे पीने के पानी की समस्या न होने पाये। साथ ही सभी विकास खण्डों में कम से कम दो अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जाए। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये।