Today Breaking News

गाजीपुर में गरजा सरकारी बुलडोजर, अवैध कब्जा कर बनाए गए मकानों को किया ध्वस्त

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सदर तहसील क्षेत्र के गोराबाजार में नजूल की जमीन पर अवैध कब्जेदारों के खिलाफ प्रशासन ने आखिरकार बुलडोजर चलाया। प्रशासन द्वारा मना करने के बावजूद सड़कों की पटरियों के अलावा नजूल जमीनों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त है। एसडीएम प्रतिभा मिश्रा के नेतृत्व में कई वर्षों से नजूल की भूमि पर किये गए अवैध कब्जे को हटवाया गया।

कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार में कुछ लोगों ने नजूल की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर मकान बना रखा था। तहसील प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण हटवाने की नोटिस दी गई, लेकिन आक्रमणकारियों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया बल्कि उसपर अवैध पक्का निर्माण करके दूसरी मंजिल बनवाने की जुगत में थे।

भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर

एसडीएम प्रतिभा मिश्र, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा और राजस्व कर्मियों के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स आज मौके पर पहुंच अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि जमीनों पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।

शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा पक्का निर्माण कर अवैध रूप से मकान बनवाया जा रहा है, जिसे नियमानुसार तोड़कर अवैध अतिक्रमण को रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी अतिक्रमण होंगे सरकारी जमीनों पर या अवैध रूप से सड़कों के किनारे जो भी अतिक्रमण होंगे, उन्हें शीघ्र से शीघ्र हटा दिया जाएगा।

'