Today Breaking News

गाजीपुर में दो युवक गंगा नदी में डूबे, नहाते समय गहरे पानी में चले गए; तलाश जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मंगलवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने आए दो युवक गंगा में स्नान करते समय डूब गए। जानकारी होने पर पुलिस पहुंची। दोनों युवकों की तलाश के लिए पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया है। इस समय राहत एवं बचाव का कार्य चल रहा है। गंगा नदी में दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। हादसा मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर श्मशान घाट की है।

जानकारी के अनुसार, बाराचवर क्षेत्र के बरेजी गांव के रहने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य टून्नू कुशवाहा की माता का सोमवार देर रात निधन हो गया। मंगलवार को उनके अंतिम संस्कार की तैयारी थी। दाह संस्कार के लिए परिवार के लोग मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गंगा घाट पर पहुंचे थे।

पहले तारकेश्वर डूबा, बचाने के चक्कर में दूसरा युवक डूबा

परिजनों के मुताबिक, मुखाग्नि के बाद गंगा में स्नान करने गए बरेजी गांव निवासी तारकेश्वर सिंह (35) डूबने लगा। तारकेश्वर को डूबता देख उसे बचाने के लिए बरेसर निवासी अमन कुशवाहा (18) गया। दोनों युवक ही गहरे पानी में चले गए। आस पास हो हल्ला का माहौल हो गया। दोनों युवक नदी में डूब गए, उन्हें बचाया नहीं जा सका।

अंतिम संस्कार में शामिल होने आए दोनों युवक डूबे

इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया। पुलिस दोनों युवकों की तलाश करा रही है। मोहम्मदाबाद सीओ हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि अंतिम संस्कार करने आए दो युवक गंगा में डूब गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। अभी तक परिवार के लोगों ने घटनाक्रम के अलावा कुछ नहीं कहा है। जांच पड़ताल की जा रही है।

'