Today Breaking News

Ghazipur Nikay Chunav Voting Live News: ग़ाज़ीपुर में बारिश के बीच दिख रहा वोटरों का उत्‍साह

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur Nikay Chunav Voting Live News: ग़ाज़ीपुर में नगर निकाय चुनाव के दौरान शुरू हुई बारिश। बारिश के बावजूद मतदान के लिए पहुंच रहे वोटर। ग़ाज़ीपुर जिले की 3 नगर पालिकाओं,5 नगर पंचायतो के लिए मतदान। ग़ाज़ीपुर, जमानियां, मुहम्मदाबाद नगर पालिका के लिए मतदान। सैदपुर, सादात, जंगीपुर, बहादुरगंज, दिलदारनगर नगर पंचायत के लिए मतदान। 

ग़ाज़ीपुर जिले में मतदान के लिए बनाए गए है 266 मतदान केंद्र। ग़ाज़ीपुर में मतदान के लिए लगाए गए हैं 1200 मतदान कार्मिक। मतदान के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम। नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिये कुल 72 प्रत्याशी मैदान में। नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के सदस्य पद के लिए कुल 668 प्रत्याशी मैदान में।

इतना सुहावना मौसम है, सब लोग वोट जरूर करें: सीएम योगी

गोरखपुर में वोटिंग करने के बाद सीएम योगी ने कहा, प्रथम चरण का मतदान प्रारम्भ हो चुका है, मैंने अभी मतदान किया है। 4 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मतदाता दो चरणों में स्मार्ट और सेफ सिटी को लागू करने के लिए मतदान करेंगे। 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा आज वोट डाल रहे हैं। ईश्वर की कृपा है कि आज 4 मई को इतना सुहावना मौसम है, जिससे लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसे मैं ईश्वर की कृपा मानता हूं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट

प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में राज्य के नौ मण्डलों के 37 जिलों में मतदान शुरू हो गया। CM योगी ने गोरखपुर में अपने बूथ पर सबसे पहले मतदान किया।

अफवाह फैलाई तो होगी कार्रवाई

मतदान को लेकर यदि कोई निर्वाचन कि अपुष्ट अफवाह फैलता हुआ मिलेगा तो उसे साइबर क्राइम के माध्यम से चिह्नित करके उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाही की जाएगी।

खान-पान के प्रतिष्ठानों के अलावा सब बंद रहेंगे

सरकारी नियम के मुताबिक मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। अतः सामान्य रोजमर्रा के खान-पान के प्रतिष्ठानों के अलावा सब बंद रहेंगे।

शाम 6 बजे तक होगा मतदान

मतदान के दिन शाम 6 बजे से पहले तक जो भी मतदाता मतदेय स्थल के अंदर पहुंच जाएंगे उनकी लाइन लगा कर टोकन के द्वारा वोटिंग कराई जाएगी। इसमें चाहे जितना भी समय लगे। 6 बजे के बाद किसी भी मतदाता को मतदेय स्थाल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अव्यवस्था फैलाने वाले की खैर नहीं

राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने में अव्यवस्था फैलाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुमार ने मतदान के दिन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन कराने का निर्देश देते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की है। प्रदेश में दो चरणों में चार मई यानी आज और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा, 13 मई को मतगणना होगी। नगर निगमों के महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा, जबकि बाकी पदों के लिए मतदान मतपत्र से होगा।

लखनऊ समेत इन 37 जिलों में होगी आज वोटिंग

पहले चरण में शामली, मुज्जफरनगर, सहारनपुर, बिजनौर में चुनाव होना है इसके साथ ही अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर सम्भल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी और जालौन में भी 4 मई को वोटिंग होगी। इसके साथ ही ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर में भी चुनाव होगा। साथ ही लखीमपुर खीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौली व जौनपुर में भी 4 मई को ही मतदान होगा।

'