Ghazipur Medical College Ragging: ग़ाज़ीपुर मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी गठित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur Medical College Ragging: महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज (Maharshi Vishwamitra Autonomous State Medical College) में छात्र-छात्राओं की रैगिंग की रोकथाम के लिए कॉलेज स्तर पर एंटी रैगिंग कमेटी एवं एंटी रैगिंग दलों का गठन किया गया है।
महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज (Maharshi Vishwamitra Autonomous State Medical College) |
कमेटी में कॉलेज फैकल्टी के विभिन्न सदस्य, हॉस्टलों के वार्डन, एवं राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी को शामिल किया गया है।
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि नए सत्र शुरू होने के बाद एंटी रैगिंग कमेटी एवं एंटी रैगिंग दल गठित कर दिये गये है। उन्होने कहा कि कही भी किसी को छात्र को परेशानी होने पर तत्काल शिकायत कर सकते है। जिसके बाद तत्काल उस छात्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि एंटी रैगिंग दल का गठन कर सदस्यों का नंबर कैंपर में चस्पा कर दिया गया है। किसी भी छात्र को परेशानी होने पर तत्काल शिकायत कर सकते है।