Ghazipur Me Barish Kab Hogi: गाजीपुर में भीषण गर्मी का कहर, जानिए ग़ाज़ीपुर में बारिश कब होगी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur Me Barish Kab Hogi: गाजीपुर में मौसम विभाग (Ghazipur Weather Department) के अनुसार आने वाले दिनों में बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज (Krishi Vigyan Kendra PG College Ghazipur) के मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने बताया कि मौसम विज्ञान से प्राप्त आगामी 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हल्के बादल छाए रहने की सम्भावना के साथ बूंदाबांदी होने की सम्भावना है।
अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है। पूर्वी एवं पश्चिमी हवा औसत 14 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 23 मई को बूंदाबांदी की संभावना है।
मौसम के मिजाज में उतार चढ़ाव
आगामी समय में मौसम परिवर्तनशील है। इसलिए किसान मौसम को ध्यान में रखते हुए कृषि कार्य करें। गर्मी का तेवर धीरे-धीरे सख्त होता जा रहा हैं। बढ़ती गर्मी का आलम है कि लोग दोपहर में छांव की तलाश करते नजर जा रहे है। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। धीरे- धीरे मौसम अपनी रौ में आने लगा है। सूर्य की किरण सुबह से लोगों के परेशान करने लगी है। पारा भी 43 डिग्री के पार चला गया है। ऐसे में बादलों की आवाजाही से मौसम के मिजाज में उतार चढ़ाव की आशंका बनी है।