गाजीपुर में दो दिवसीय अंतरप्रांतीय तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंम्प का समापन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां नगर क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित द्रोणा तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस विशेष प्रशिक्षण में भारतीय खेल प्राधिकरण, रायपुर, छत्तीसगढ़ सहित जिले व प्रदेश के अन्य जगहों से आए हुए दर्जनों तीरंदाज धुरंधरो ने प्रतिभाग किया। अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने के साथ ही खेल की बारिकियों का प्रशिक्षण लिया।
इस दो दिनों तक चले इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में कंपाउंड इवेंट के तीरंदाज सोम कंसारे, अर्क महोबिया तथा आरसी यादव जबकि रिकर्वे स्पर्धा में अमीषा चौरसिया आदि लोगों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया। विशेष प्रशिक्षण के साथ ही खेल की बारिकियों सीखा।
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज एवं मुख्य कोच सतीश दुबे ने बताया कि दो दिनों तक चले इस विशेष प्रशिक्षण शिविर की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में प्रयोग होने वाले उच्च क्वालिटी के करीब तीन लाख की लागत वाले तीर धनुष से इसका प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि सौरभ, शिवम, राकेश, आशीष, अमीषा, अरुणपाल, निशांत, रंजित इत्यादि खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण रायपुर, कोलकाता, बोलपुर, जलपाईगुड़ी, हजारीबाग इत्यादि स्थानों पर अभ्यासरत हैं। जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है।
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज व मुख्य कोच सतीश दूबे ने बताया कि द्रोणा तीरंदाजी एकेडमी के खिलाड़ी पैरामिलिट्री, आर्मी, भारतीय खेल प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश राज्य, बिहार राज्य, मणिपुर राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कर रहे है। मुख्य मकसद राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तीरंदाजी खेल की बारीकियों का प्रयोग करते हुए खिलाड़ी को सफलता हासिल करने में काफी सहूलियत होती है।
सतीश दूबे ने बताया कि क्षेत्र के साथ ही पूर्वांचल में तीरंदाजी के इस खेल को लोकप्रिय बनाने में खिलाड़ियों सहित उनकी खेल की बारिकियां अहम भूमिका निभा रही है। स्थानीय लोगों में उत्साह और खेल के प्रति जागरूक हो रहे खिलाडियों के कड़ी मेहनत का परिणाम है। यह खेल भी अब जिले में काफी लोकप्रिय होता जा रहा है।
इस अवसर पर मोहम्मद इमरान, चंद्र प्रकाश, प्रदीप मता, खुशी तथा स्थानीय कोच कमल किशोर अदि मौजूद रहे।