गाजीपुर में भीषण गर्मी में बिजली की आंखमिचौली से लोग बेहाल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में हो रही बेहिसाब बिजली कटौती से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। शासनादेश के तहत लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है, इसके चलते जलापूर्ति भी प्रभावित होती जा रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण क्षेत्रों में है। अधिकांश ट्यूबवेल पर जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में जब बिजली चली जाती है, तो पानी की आपूर्ति ठप हो जाती है।
गर्मी के मद्देनजर घरों में पानी की खपत बढ़ गई है। घर में लगे हैंडपंप और मोहल्लों में इंडिया मार्का टू हैंडपंप पानी का सहारा है, लेकिन कहीं- कहीं जल का स्तर नीचे चले जाने के कारण कई घरों में लगा हैंडपंप भी धोखा दे रहा है।
दूसरी तरफ खेतों में किसानों का सिंचाई कार्य तक बाधित हो जा रहा है। शहर में भी ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की आये दिन बनी रहती है। बिजली पर आधारित जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इसे लेकर हर तबका परेशान है। विभागीय अधिकारियों की माने तो जर्जर बिजली तारों और खम्भों के चलते फाल्ट हो जा रहे हैं।
ओवरलोड की समस्या बरकरार
वही गर्मी के चलते ओवरलोड की समस्या भी बनी हुई है। साथ ही पावर हाउसों पर उपकरण भी पुराने हो गए हैं, इन वजहों से निर्बाध विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो जाती है। वहीं शहर में रहने वाले शशिकांत ने बताया कि शाम होते ही बिजली की आंखमिचौली शुरू हो जाती है। घंटो-घंटो आपूर्ति बाधित हो जाती है। गर्मी के मौसम में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।