ग़ाज़ीपुर में मौसम के तीखे तेवर से लोग बेहाल, बाजारों में बढ़ी तरबूज की मांग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों को बेहाल कर दिया है। सोमवार की सुबह से ही चिलचिलाती धूप कहर बरपाने लगी। दोपहर के समय तो सूर्य की प्रचंडता इतनी बढ़ गई कि घर से निकलना एक चुनौती जैसा बना रहा। गर्म हवा के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं।
शहर सहित देहात क्षेत्रों के अधिकांश लोग सिर पर गमछा, तौलिया और छाता लगाए नजर आए। वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी लस्सी व जूस का सेवन किया। गंगा के किनारे बालू के रेत में होने वाला तरबूज इन दिनों लोगों की प्यास के साथ ही भूख मिटाने का भी काम कर रहा है। जिसके वजह से इन दिनों बाजार में इसकी मांग बढ़ गई है।
पेय पदार्थों की दुकान में भारी भीड़
तरबूज बेचने वाले दुकानदार भी मांग बढ़ने की वजह से काफी खुश नजर आ रहे हैं। ऐसे ही एक दुकानदार से बात की गई तो उसने बताया की मांग बढ़ने की वजह से वह प्रतिदिन 10 से 12 क्विंटल तरबूज की बिक्री इन दिनों कर रहा है। मौसम में बढ़ती तपन एक तरफ जहां सड़कों पर सन्नाटा पसार रही है वहीं शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर भारी भीड़ भी नजर आ रही है।