Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में निकाय चुनाव की सभी सीटों के रिजल्ट जारी, 4 सीटों पर भाजपा, 3 पर सपा 1 निर्दलीय के हिस्से में गई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की आठ निकाय सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज जनपद के सात केंद्रों पर हुई। गाजीपुर की पांच नगर पंचायतों में से 2 सीटों पर भाजपा जबकि 2 सीटों पर सपा ने जीत हासिल की है। वहीं 1 सीट निर्दलीय कब्जे में चली गई। 3 नगर पालिका सीट में 2 भाजपा तो एक सपा के हिस्से में गई।

गाजीपुर शहर स्थित स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में गाजीपुर नगर पालिका परिषद और जंगीपुर नगर पंचायत की मतगणना हुई। गाजीपुर में 3 नगरपालिका और पांच नगर पंचायतों पर चुनाव हुए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आज मतगणना के दौरान विभिन्न मतगणना स्थलों का दौरा करते हुए सुरक्षा बंदोबस्त और मतगणना कार्रवाइयों का जायजा लेते नजर आए।

नगर निकाय चुनाव की मतगणना आज जनपद के सात केंद्रों पर हुई। नगर पालिका परिषद गाजीपुर से सरिता अग्रवाल (बीजेपी) लगभग 2800 मतों से जीतीं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी प्रत्याशी दिनेश यादव को पराजित कर लगातार दूसरी बार चेयरमैन कुर्सी पर कब्जा जमाया।

जमानियां में जीती बीजेपी
वहीं, नगर पालिका परिषद जमानियां से बीजेपी के जयप्रकाश गुप्ता 3518 मतों से जीते। चेयरमैन पद की मतगणना में‌ भाजपा के जयप्रकाश गुप्ता को कुल 6287 मत मिले, इसी तरह पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता निर्दल 2769 मत पाकर दूसरे तथा बसपा के रहमतुल्ला 2633 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

अंसारी परिवार की वजह से खास रही मुहम्मदाबाद सीट
नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद से सपा के रईस अंसारी 2512 मतों से जीते। मालूम हो कि मुहम्मदाबाद नगर पालिका का चुनाव अंसारी परिवार के चलते बेहद खास रहा। एक तरफ जहां अंसारी परिवार सपा प्रत्याशी को जिताने में जुटा रहा। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने में जुटी रही। मतगणना के बाद मुहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर सपा के रईस अहमद ने जीत हासिल की। रईस अहमद को 9822 वोट मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के संदीप गुप्ता ने 7310 वोट हासिल किए।

दिलदारनगर में जीते अविनाश जायसवाल
गाजीपुर की पांच नगर पंचायतों में से 2 सीटों पर भाजपा जबकि 2 सीटों पर सपा ने जीत हासिल की है। वही 1 सीट निर्दलीय कब्जे में चली गई। नगर पंचायत सादात से सपा की सुमन यादव 461 मतों से जीतीं। वही नगर पंचायत सैदपुर से बीजेपी की सुशीला सोनकर ने 459 मतों से जीत हासिल की। नगर पंचायत जंगीपुर से निर्दल प्रत्याशी रुखसाना परवीन 125 मतों से जीतीं। नगर पंचायत बहादुरगंज से सपा प्रत्याशी रियाज अंसारी 852 मतों से जीते। नगर पंचायत दिलदानगर से बीजेपी के अविनाश जायसवाल 419 मतों से जीत हासिल की है।
'