गाजीपुर में विधायक और अभियंता के बीच तनातनी, अज्ञात लोगों ने नवनिर्मित सड़क पर डाल दिया डीजल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सड़क निर्माण को लेकर विधायक और अभियंता के बीच तनातनी सामने आई है। सड़क मरम्मत को लेकर विधायक और पीडब्लूडी अभियंता के बीच फोन पर नोकझोंक का मामला सामने आया है।
इस मामले में सुभासपा विधायक बेदीराम और पीडब्लूडी अभियंता के बीच फोन कॉल का ऑडियो भी वायरल हो रहा है। मामला जखनियां क्षेत्र के शादियाबाद-जखनिया मार्ग की मरम्मत का है। सड़क निर्माण को लेकर सुभासपा विधायक बेदीराम पीडब्लूडी के अभियंता से एमबी पेपर की मांग कर रहे हैं, जबकि अभियंता विधायक को सड़क निर्माण से सम्बंधित एमबी पेपर देने से साफ मना कर रहे हैं।
इस मामले में पीडब्लूडी अभियंता ने कहा कि हर डॉक्युमेंट विधायक को उपलब्ध नहीं कराये जा सकते। जबकि सड़क निर्माण में अज्ञात लोगों की ओर से अवरोध पैदा करने की शिकायत भी पीडब्लूडी के अभियंता की ओर से स्थानीय पुलिस से की गई है। जखनिया विधानसभा क्षेत्र की सड़कें काफी जीर्ण-शीर्ण हालात में थीं और प्रदेश सरकार के द्वारा यहां की सड़कों को बनवाने के लिए भारी भरकम बजट जारी किया गया।
अधिकारियों ने गुणवत्ता को परखा
वहीं एक सड़क के निर्माण को लेकर अभियंता और विधायक के बीच तनातनी का एक ऑडियो वायरल हो गया। ऑडियो वायरल होने के बाद कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा एक-दो दिन पहले बनाई गई एक सड़क पर डीजल डाल दिया गया, जिससे कि सड़क अपना सही रूप पकड़ने के बजाय खराब हो जाए। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को मिली और विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सड़क की गुणवत्ता को परखा। अवर अभियंता खुर्शीद ने बताया कि सड़क पर डीजल की महक आ रही थी। अज्ञात लोगों के खिलाफ शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है।