Today Breaking News

गाजीपुर में डीएम बैठक कर कृषकों की समस्याओं को सुनीं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिलाधिकारी ने बैठक कर कृषकों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में मौजूद एक-एक किसानों की समस्याओं को सुनीं। उसके उपरान्त किसानों की कोई भी समस्या पर तत्काल निस्तारण करने का सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दी।

22 मई से 10 जून तक पंचायतों में लगाया जाएगा कैंप

डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत 22 मई से 10 जून तक गांवों एवं पंचायतों में कैंप के माध्यम से अभियान चलाकर इस योजना का अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिया जाए। किसानों द्वारा बताया गया कि विकास खण्ड रेवतीपुर के सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर सही ढ़ग से जानकारी नहीं दिए जाने एवं कार्यों में रूची न लेने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया। इस शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

सिंचाई विभाग के अभियन्ता को निर्देश दिया कि नहरों में समय-समय पर पानी की आपूर्ति की जाए। जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही ए आर-कोआपरेटिव को निर्देशित किया। सभी समितियों पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सभी सचिवों को रोस्टर के अनुसार खाद का वितरण कराए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी तथा सिचाई विभाग के अभियन्ता, नहर एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सहित तमाम किसान उपस्थित रहे।

'