गाजीपुर में दो हजार के नोट आज से बदले जाएंगे, लाएं एसबीआई बैंक - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मिश्रबाजार स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक कुमार परमिल ने बताया कि 19 मई के बाद लोग बैंक में अपने खाते में दो हजार के नोट रोज जमा कर रहे है।
दो हजार के नोट अपने खाते में जमा करने पर कोई लिमिट नहीं है। लेकिन मंगलवार से दो हजार के नोट बदल जा सकेंगे। एक बार में दो हजार के दस नोट ही बदला जा सकेगा।
मंगलवार से नोट बदलने वालों की बढ़ेगी भीड़
एसबीआई के बैंक मैनेजर कुमार परिमल का कहना है कि मंगलवार से बैंकों में नोट बदलने वालों की भीड़ बढ़ेगी। इसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से बात की जा रही है। भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ाने की मांग की जा रही है। जल्द ही सुव्यवस्थित तरीके से ग्राहकों के नोट बदलने की व्यवस्था कर ली जाएगी। ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।