गाजीपुर में छात्र-छात्राओं को दिए गए टेबलेट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर गांव स्थित ग्रामीण औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में रविवार को युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से टैबलेट वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल एवं विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान कुल 24 मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी रूप से दक्ष बनाना है
टैबलेट पाकर छात्र- छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र ही देश के भविष्य हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार छात्रों को डिजिटल तरीके से दक्ष बनाने व उन्हें जागरुक करने के लिए इस योजना का शुभारंभ की है। कहा कि भाजपा सरकार घोषणा पत्र में किए गये वादों को पूरा करने में जुटी है। सरकार का उद्देश्य देश व प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी रूप से दक्ष बनाना है।
देश को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है
नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया ने कहा कि टैबलेट के माध्यम से छात्रों को पठन-पाठन में सहयोग मिलेगा। कहा कि आज का युग तकनीकी युग है। हमारे देश का भविष्य कहे जाने वाले छात्र छात्राएं, जिनके ऊपर समाज एवं देश को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है। वह इस टैबलेट का उपयोग अपनी शिक्षा के लिए करें।
उन्होंने इस दौरान छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव कर उसको आधुनिक बनाने में जुटी है। इस अवसर पर ग्रामीण औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य न्यासी ज्ञानेंद्र कुमार राय, मदनलाल, प्रबंधक राजेश कुमार राय और प्रिंसिपल राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।