कासिमाबाद चौराहे पर मूर्ति स्थापना को लेकर सियासत तेज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर के कासिमाबाद चौराहे पर आए दिन जाम और राहगीरों की समस्या को देखते हुए शासन के द्वारा चौराहे पर गोलंबर सुंदरीकरण चौड़ीकरण कार्य हेतु भूमि पूजन होते ही कासिमाबाद चौराहा पर मूर्ति लगाने को लेकर सियासत तेज हो चुकी है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार अपने समर्थकों संग कासिमाबाद चौराहे का नाम सविधान के निर्माता भारत रत्न डा भीमराव अंबेडकर चौक और उनकी मूर्ति स्थापित करने की मांग को बुलंद करते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्रक कासिमाबाद एसडीएम अश्वनी पांडेय को सौंपा।
मालूम हो कि इससे पहले क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने और भाजपा नेताओं ने सम्राट अशोक की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग उठाई थी। ऐसे में इस चौराहे पर मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने पत्रक सौंपते हुए कासिमाबाद चौराहे पर शासन के द्वारा गोलंबर निर्माण कार्य हेतु बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने और चौराहे का नाम भी उनके नाम पर करने की मांग की है।
एकता और समरसता का दिया संदेश
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कासिमाबाद चौराहा जनपद के प्रमुख मार्गों में है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों सहित लोगों के लिए चौराहे पर गोलंबर बनने से राहत मिलेगी। वही डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित होने के साथ कासिमाबाद चौक का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर रखने से समाज में एकता और समरसता का संदेश जाएगा।