गाजीपुर में हत्या और लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उतरौली चट्टी के पास पुलिस ने आज यानी बृहस्पतिवार (१८-मई-२०२३) को वाहन चेकिंग के दौरान एक बदमाश को पकड़ा है। जो लूट एवं हत्या की घटना को अंजाम देने जा रहा था। उसकी तलाशी लेने पर पैंट में छिपाकर रखा एक 315 बोर का तमंचा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। गाजीपुर जिले के थाने लाकर कड़ी पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम दीपक पाण्डेय निवासी नौली थाना रेवतीपुर बताया।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह क्षेत्र में लूट व हत्या की घटना को अंजाम देने जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए बदमाश का अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराने के बाद उसका आर्म्स एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश किया। जहां आरोपों की गम्भीरता को देखते हुए न्यायालय ने उसे चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया।
रेवतीपुर थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि वह अपने हमराही आरक्षी संगम शुक्ला एवं मधुरेन्द्र के साथ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान पर थे। बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानियां के मार्गदर्शन में वांछित/वारण्टी/लूट/शातिर अपराधियों की तलाश में उतरौली चट्टी पर ताडीघाट बारा हाइवे किनारे चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पैदल आता दिखाई दिया। जब उसे पास आने को कहा तो वह भागने लगा। शक होते ही घेराबंदी कर उसका पीछा शुरू कर दिया। जिसके बाद बदमाश असलहा लहराकर भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर किसी तरह असलहा व कारतूस समेत दबोच लिया। बदमाश से पूछताछ की गई तो उसने लूट व हत्या की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।