ग़ाज़ीपुर में पति को दुबई से वापस बुलाने को लगाई डीएम से गुहार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुबई में कमाने गए पति को ब्रेन हैमरेज होने पर वतन वापसी के लिए पीड़िता ने गुरुवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से गुहार लगाई। इसके साथ ही पीड़िता ने सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर समुचित चिकित्सा एवं भारत वापस लाने की मांग की है।
मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के वासदेवपुर निवासी लाल जी शर्मा (45) 27 जनवरी 2023 को 60 दिन के विजिट बीजा पर मजदूरी के तलाश में दुबई गये थे। इससे पहले भी वो कम्पनी के माध्यम से वहां काम कर चुके थे। कोरोना काल में घर लौटने के बाद फिर से इसी उम्मीद से दुबई गए थे। लेकिन सात मार्च को परिवार के लोगों से अचानक बातचीत बंद हो गया।
तब दुबई में ही रह रहे वासदेवपुर निवासी गांव के पड़ोसी दयाशंकर सिंह से परिजनों ने संपर्क किया तो उन्होंने कई दिनों तक खोजबीन के बाद 21 मार्च को पता चला कि लालजी को सात मार्च से ही ब्रेन हेमरेज हुआ है। वहां अचेतावस्था में उनका दवा इलाज राशीद हास्पिटल में चल रहा है।
परिवार के लोगों को विडियो काल के माध्यम से लालजी को दिखाया। लालजी की पत्नी इंदु देवी एवं छोटे पुत्र राहुल शर्मा ने गुरुवार को जिलाधिकारी से जाकर पति को वापस लाने के लिए गुहार लगा। लालजी शर्मा के दो पुत्र रोहित एवं राहुल तथा एक पुत्री रोली शर्मा है।