गाजीपुर के 4 कलाकारों का राष्ट्रीय मंच पर चयन, अनूप जलोटा ने की कलाकारों के नामों की घोषणा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्था ओमकारम के तत्वावधान में ‘‘राम रमैया‘‘ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के विजन लोकल फॉर वोकल को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में चले ऑडिशन में कई जनपदों से 10 वर्ष से 50 वर्ष तक के कलाकारों का ऑडिशन हुआ।
इसी के तहत गाजीपुर से 12 कलाकारों को चयनित किया गया था। इन्हें बीती 14 मई भजन सम्राट पदमश्री अनूप जलोटा के साथ मंच पर प्रस्तुति का अवसर मिला। जिसमें से 4 कलाकारों का चयन राष्ट्रीय मंच के लिए हो गया है। जिन्हें पूरे देश के 121 लाइव कंसर्ट करने के बाद 1008 कलाकारों के साथ श्रीनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने प्रस्तुति का अवसर मिलेगा।
पहले स्थान पर बनारस की दिव्या का चयन हुआ
इस बात की जानकारी देते हुए गाजीपुर जनपद के महासचिव शिवम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि स्वयं अनूप जलोटा ने चारों चयनित प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की है। इसमें पहले स्थान पर बनारस की दिव्या, दूसरे स्थान पर रेवतीपुर की शाम्भवी, तीसरे स्थान पर तुलसी सागर के सौरभ तथा चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से चंदननगर रौजा की शिवानी और देवकठिया जंगीपुर के विजय का चयन हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नबारुन चटर्जी ने चयनित पांचों प्रतिभागियों को बधाई दी। साथ ही आगे के कार्यक्रमों के लिये शुभकामना दिया है।