ग़ाज़ीपुर जिलाधिकारी का एक्शन, अफजाल अंसारी के तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में IS गैंग लीडर मुख्तार अंसारी के भाई और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के शस्त्र लाइसेंस जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिए। मालूम हो कि बीते 29 अप्रैल को गैंगेस्टर मामले में अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई गई थी। उन्हें कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है।
गाजीपुर में पुलिस माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसके तहत अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। दर्जी टोला युसुफपुर निवासी मुख्तार अंसारी के भाई व पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के गैंगेस्टर मामले में 29 अप्रैल को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 4 साल कारावास की सजा सुनाई थी। साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था।
इसी के तहत पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के नाम से जारी 3 शस्त्र लाइसेन्स जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया। मुहम्मदाबाद कोतवाल घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि अफजाल अंसारी के नाम से जारी एक राइफल, एक रिवाल्वर और एक .22 बोर की गन का लाइसेंस निरस्त किया गया है।