गाजीपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लोगों ने किया रेप, भटक रही पीड़िता
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म मामले में दर्ज एफआईआर में छूटे एक आरोपी का नाम दर्ज कराने के लिए पीड़िता ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। मालूम हो कि पीड़िता की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, लेकिन पांचवें आरोपी का नाम पुलिस ने एफआईआर में अंकित नहीं किया।
गाज़ीपुर जनपद की रहने वाली एक युवती ने गाजीपुर के एक कोचिंग सेंटर के रोहन तिवारी और अन्य के द्वारा नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। जिसके संबंध में कोतवाली में बीते 5 अप्रैल को धारा 376 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता ने बताया कि 5 आरोपी थे लेकिन एफआईआर में चार का नाम दर्ज किया गया।
धरना देने की चेतावनी
इसी छूटे हुए एक नाम को लेकर पीड़िता ने गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सदर को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। कहा कि यदि उस व्यक्ति का नाम मुकदमे में अंकित नहीं किया जाता है तो वह धरना देने के लिए भी बाध्य होगी। पीड़िता ने बताया कि इस मामले में आरोपियों द्वारा उसे धमकी भी दी जा रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की गुहार लगाई है।